ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं श्रीलंका ने आयरलैंड को मात दी थी।
श्रीलंका की टीम में पथुम निसांका की वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बीमार होकर बाहर हुए एडम जाम्पा की जगह एश्टन एगर को मौका मिला है।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड