इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद के पास बुधवार (6 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 11.30 बजे से शुरू होगा।
रशीद अगर इस मैच में छह विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एंड्रयू फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रशीद ने अभी तक 277 मैच की 282 पारियों में 387 विकेट लिए हैं। वहीं फ्लिंटॉफ के नाम 223 मैच की 258 पारियों में 392 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि रशीद ने इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में तीन विकेट अपने खाते में डाले हैं। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। अगर रशीद इस तीसरे वनडे में इस आंकड़े तक नहीं पहुंचे तो उनके पास टी-20 सीरीज में मौका होगा।
तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।