वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 9 नवंबर से होने जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोट के बाद वापसी करने जा रहे है। हालांकि वो इस सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह विकेटकीपिंग फिल सॉल्ट (Phil Salt) करते हुए नजर आ सकते है।
बटलर ने कहा कि, "मैं कीपिंग ग्लव्स छोड़कर मिड-ऑफ पर रहने के लिए कमिटेड हूँ और देखूंगा कि कैसा महसूस होता है। अगर इससे मुझे अपनी कप्तानी में मदद मिलेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं।"
Look who's arrived in Barbados
— England Cricket (@englandcricket) November 4, 2024
Great to have you here, @josbuttler
#WIvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/5LwSNyO2He
बटलर पिंडली की चोट के कारण पिछले चार महीने से दूर थे। वो आखिरी बार मैदान में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखाई दिए थे। बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे और इसलिए लियाम लिविंगस्टोन को कप्तानी सौंपी गई। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है। सीरीज का आखिरी मैच 6 नवंबर को बारबाडोस में खेला जाएगा।