BREAKING: अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर पर वर्ल्ड कप के बाद लगा 1 साल का बैन,वजह चौंकाने वाली
11 जुलाई,(CRIKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अनुशासनात्मक आचार संहिता का उलंघ्घन करने के मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक कमेटी ने टीम के तेज गेंदबाज आफताब आलम के इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट पर एक साल का बैन लगा दिया है।
वर्ल्ड कप के बीच में ही 27 जून…
11 जुलाई,(CRIKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अनुशासनात्मक आचार संहिता का उलंघ्घन करने के मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक कमेटी ने टीम के तेज गेंदबाज आफताब आलम के इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट पर एक साल का बैन लगा दिया है।
वर्ल्ड कप के बीच में ही 27 जून को अचनाक आफताब को टीम से निकलकर वापस अफगानिस्तान भेज दिया गया था। लेकिन इसके पीछे का कोई कारण नहीं बताया गया था।
आफताब पर भारत-अफगानिस्तान के मैच के दौरान साउथैम्प्टन में टीम होटल में रहने के दौरान एक महिला से गंभीर दुर्रव्यवहार करने का आरोप लगा था। बोर्ड ने जांच के बाद उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया है।
आफताब ने इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए कुल 3 मैच खेले,जिसमें उनके खाते में 4 विकेट आए।