कई रिजेक्शन के बाद आखिर बदली गई गेंद तो जडेजा ने अंपायर के सामने ही कर दिया फिस्ट-पंप सेलिब्रेशन; VIDEO

कई रिजेक्शन के बाद आखिर बदली गई गेंद तो जडेजा ने अंपायर के सामने ही कर दिया फिस्ट-पंप सेलिब्रेशन; VI
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन जब भारतीय टीम की बार-बार की रिक्वेस्ट के बाद आखिरकार गेंद बदली गई, तो रवींद्र जडेजा ने पूरे नाटकिया अंदाज़ में अपनी खुशी जताई। अंपायर के सामने ही जडेजा ने फिस्ट-पंप करते हुए जश्न मनाया, जिस पर अंपायर क्रिस गाफनी भी मुस्कुरा दिए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi