Shubman Gill का मस्तीभरा कमेंट वायरल, बोले – 'एक तरफ मोहम्मद, एक तरफ कृष्णा... दोनों तबाही मचा देंगे; VIDEO
India vs England 1st Test Day 5: लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन जहां मैदान पर रोमांच है, वहीं स्टंप माइक पर कुछ हल्के-फुल्के लम्हें भी कैद हो गए। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज और…
Advertisement
Shubman Gill का मस्तीभरा कमेंट वायरल, बोले – 'एक तरफ मोहम्मद, एक तरफ कृष्णा... दोनों तबाही मचा देंगे
India vs England 1st Test Day 5: लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन जहां मैदान पर रोमांच है, वहीं स्टंप माइक पर कुछ हल्के-फुल्के लम्हें भी कैद हो गए। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर जो मज़ेदार लाइन बोली, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गिल का ये तंज भले मजाकिया था, लेकिन गेंदबाजों से उम्मीदें ज़रूर झलक रही हैं।