
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें औऱ आखिरी दिन लंच तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गवाए 117 रन बना लिए हैं। मेजबान इंग्लैंड अभी भी जीत से 254 रन दूर है। पहले सत्र के अंत पर बेन डकेट औऱ जैक क्रॉली नाबाद पवेलियन लौटे।
371 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड पांचवें दिन 21 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद इंग्लैंड के दोनों ओपनर ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाया। डकेट ने 89 गेंदों में 64 रन औऱ क्रॉली ने 93 गेंदो में 42 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के दम पर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और पहली पारी में मिली बढ़त के चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है।
पहली पारी में भारत ने 471 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे।
No Wickets in the first session of day 5!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 24, 2025
Live #ENGvIND Scores @ https://t.co/CKqUeKkT95 pic.twitter.com/5fHxK5svfT