टी-20 वर्ल्ड कप की हार के बाद से टीम इंडिया के एक और सदस्य की छुट्टी, राहुल द्रविड़ लाए थे टीम में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय पुरुष टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन के कार्यकाल को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है। बीसीसीआई जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती है।
53 साल के अप्टन को कोच राहुल द्रविड़ की मांग पर जुलाई में टी-20 वर्ल्ड को मद्देनजर रखते हुए मेंटल कंडीशनिंग नियुक्त कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट ना रिन्यू करने का फैसला किया।
इससे पहले बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को बोर्ड द्वारा बर्खास्त कर दिया था।
अप्टन 2011 वर्ल्ड कप कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। 2008 से 2011 तक वह भारतीय टीम के स्ट्रटीजिक लीडरशिप और मेंटल कंडीशनिंग कोच थे।