IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे को लेकर आई बुरी खबर, फैंस हो सकते हैं निराश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार (27 नवंबर) को हेमिल्टन में खेला जाएगा। पहला वनडे हार चुकी भारतीय टीम के लिए करो या मरो को मुकाबला है। वहीं अपनी सरजमीं पर विजय रथ पर सवार न्यूजीलैंड सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। लेकिन इस मुकाबले में…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार (27 नवंबर) को हेमिल्टन में खेला जाएगा। पहला वनडे हार चुकी भारतीय टीम के लिए करो या मरो को मुकाबला है। वहीं अपनी सरजमीं पर विजय रथ पर सवार न्यूजीलैंड सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। लेकिन इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है।
न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश होने की 56 प्रतिशत संभावना है। सुबह भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है। मैच स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा और दोपहर के समय में बारिश होने की 94 प्रतिशत संभावना है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच हुई तीन टी-20 मैच की सीरीज में भी बारिश ने खलल डाला था। पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया था और तीसरा टी-20 बारिश के कारण पूरा नहीं हो सकता था।