W,W,W,W- KKR से बाहर किए गए शिवम मावी ने दिखाया रफ्तार का कहर, अंजिक्य रहाणे की टीम को किया पस्त
उत्तर प्रदेश ने शनिवार (26 नवंबर) को मोटेरा में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया। अब उत्तर प्रदेश की टीम सोमवार को दूसरे क्वार्टरफाइनल में महाऱाष्ट्र की टीम से भिड़ेगी।
उत्तर प्रदेश की जीत में अहम रोल…
उत्तर प्रदेश ने शनिवार (26 नवंबर) को मोटेरा में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया। अब उत्तर प्रदेश की टीम सोमवार को दूसरे क्वार्टरफाइनल में महाऱाष्ट्र की टीम से भिड़ेगी।
उत्तर प्रदेश की जीत में अहम रोल निभाया तेज गेंदबाज शिवम मावी ने, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में सिर्फ 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसके चलते अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 48.3 ओवर में 220 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने 45.4 ओवर में 2 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं माधव कौशिक (46), प्रियम गर्ग (नाबाद 39) और करन शर्मा (नाबाद 42) ने भी अहम योगदान दिया।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। कोलकाता ने उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन में 7.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा था।