
5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल कोर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 236 रन बना लिए हैं और पीटर हैंड्सकॉम्ब और पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद हैं।
चायकाल से पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान अंजिंक्य रहाणे ने एक शानदार कैच लपका। मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशान को 152 के कुल स्कोर पर रहाणे के हाथों की कैच कराया। शमी ने लाबुशान के पैर पर गेंद फेंकी जिसे उन्होंने फिल्क किया और रहाणे ने शॉर्ट स्कावर पर शानदार कैच पकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की संयम भरी पारी का अंत किया। लाबुशान ने 95 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन बनाए।
गौरतलब है कि रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अच्छे फील्डर माने जाते हैं।
A ripper from Rahane for another breakthrough on day three.#AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/AloLI08vB9
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2019