IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर, 8 करोड़ का गेंदबाज MI के खिलाफ मैच से पहले जुड़ेगा टीम के साथ
आकाश दीप लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं औऱ उम्मीद है कि वह शुक्रवार (4 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि आकाश दिसंबर 2024 मे ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर…
आकाश दीप लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं औऱ उम्मीद है कि वह शुक्रवार (4 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि आकाश दिसंबर 2024 मे ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। वह बेंगलुरु स्थिन नेशनल क्रिकेट अकेडमी में पीठ की चोट से उबर रहे थे।
आकाश आखिरी बार टी-20 मैच 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए आठ मैच खेले, जिसमें 7 विकेट लिए। उन्होंने अभी तक लखनऊ के लिए डेब्यू नहीं किया है।
आकाश से पहले आवेश खान भी चोट से ठीकर होकर टीम के साथ जुड़े हैं। मयंक यादव अभी भी चोट के चलते बाहर हैं और मोहसिन खान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
आकाश ने अभी तक 42 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 49 विकेट लिए हैं। लखनऊ ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बता दें कि लखनऊ ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो हार मिली हैं।