PAK के सुफ़ियान मुकीम में वनडे में बनाया गजब रिकॉर्ड, नंबर 12 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया सबसे बड़ा स्कोर
पाकिस्तान के सुफ़ियान मुकीम ने बुधवार (2 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में गजब रिकॉर्ड बना दिया। मुकीम नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुकीम ने 10 गेंदों में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 13 रन की…
पाकिस्तान के सुफ़ियान मुकीम ने बुधवार (2 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में गजब रिकॉर्ड बना दिया। मुकीम नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुकीम ने 10 गेंदों में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली। यह वनडे इतिहास में नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने उतरे किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे हारिस रऊफ। विलियम ओ’रूर्के द्वारा डाले गए पारी के 25वें ओवर की चौथी गेंद रऊफ के हेलमेट पर जाकर लगी। इसके बाद रऊफ रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे औऱ उनकी जगह कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर आकिफ जावेद मैदान पर आए। हालांकि जावेद भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके चलते प्लेइंग इलेवन में पहले से मुकीम नंबर 12 पर बल्लेबाजी करने आए।
इससे पहले मुकीम ने अपने कोटे के दस ओवरों मे 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
Today, Sufiyan Muqeem scored 13* runs at the No. 12 position, the highest score by any No. 12 batter in ODI history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 2, 2025
Highest ODI Scores at Each Position:
[1] 237* – Martin Guptill v , 2015
[2] 264 – Rohit Sharma v , 2014
[3] 194* – Charles Coventry v , 2009
[4] 189* – Viv… pic.twitter.com/TSMTYKp0KJ
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने क बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 41.2 ओवर में 208 रनों पर सिमट गई।