बेन सियर्स ने गेंद से मचाया धमाल, पंजा लेकर पाकिस्तान को किया पस्त,देखें Video
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने बुधवार (2 अप्रैल) को पाकिस्तान के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। सियर्स ने 9.2 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद…
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने बुधवार (2 अप्रैल) को पाकिस्तान के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। सियर्स ने 9.2 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह को अपना शिकार बनाया।
सियर्स के वनडे करियर का यह तीसरा मुकाबला था, इस मैच में ही उन्होंने पहला विकेट लिया औऱ फिर पांच विकेट लिए। इससे पहले अपने दो मैचों में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने क बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने नाबाद 99 रन की पारी खेली।
SEAR-ING PACE
Ben Sears was unstoppable, grabbing his maiden ODI fifer (5/59) to dismantle Pakistan and seal the series for the Black Caps! #NZvPAK pic.twitter.com/BnWFZk9zjv— FanCode (@FanCode) April 2, 2025
इसके जवाब में पाकिस्तान 41.2 ओवर में 208 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 73 रन और नसीम शाह ने 51 रन बनाए।