अंबाती रायडू ने CPL 2023 से नाम लिया वापस, इस कारण लिया बड़ा फैसला
कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा एडिशन में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अचानक से हटने का फैसला किया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। रायडू सीपीएल में सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स टीम का हिस्सा थे।
अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा एडिशन में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अचानक से हटने का फैसला किया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। रायडू सीपीएल में सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स टीम का हिस्सा थे।
अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने फैसले के बारे में लिखा कि, "सीपीएल में अपने छोटे से कार्यकाल को एंजॉय किया। यह एक शानदार अनुभव रहा है। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम को बचे हुए सीपीएल और आगे आने वाले सालों के लिए बहुत धन्यवाद।" रायडू ने सीपीएल में 3 मैच खेले है और 117.50 की स्ट्राइक रेट से मात्र 47 रन ही बना पाने में सफल हो सके है। तीन पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज का स्कोर 0, 32 और 15 रहा है।
Thoroughly enjoyed my short stint at the cpl.. it was a great experience.. thank you @sknpatriots and @CPL .. wish @sknpatriots all the best for the remainder of the cpl and years going forward.. pic.twitter.com/oqew2iI2bq
— ATR (@RayuduAmbati) August 27, 2023
रायडू ने इस साल आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। रायडू ने आईपीएल में 203 मैच खेले है और 127.54 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4348 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है।