37 रन में गिरे 6 विकेट, पथिराना-तीक्षणा के कहर के आगे बांग्लादेश हुई 164 रनों पर ढेर
एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में मथीशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश की पहली पारी 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश ने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ 37 रन…
एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में मथीशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश की पहली पारी 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश ने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ 37 रन के अंतराल में खो दिए। वो 127/4 से 164 पर ऑलआउट हो गए।
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर सिमट गयी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाये। उन्होंने 122 गेंद में 7 चौको की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तौहीद हृदोय ने 41 गेंद में 20 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मथीशा पथिराना ने चटकाए। ये वनडे में उनकी बेस्ट गेंदबाजी है। उनके अलावा 2 विकेट महीश तीक्षणा को मिले। वहीं एक-एक विकेट दुनिथ वेल्लागे, दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा को मिले।
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
श्रीलंका की प्लेइंग XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लागे, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।