मथीशा पथिराना ने तोड़ा 29 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड, महान चमिंडा वास को छोड़ा पीछे
एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 20 साल के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से पूरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ये पथिराना का…
एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 20 साल के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से पूरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ये पथिराना का वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी के साथ वो श्रीलंका के सबसे युवा गेंदबाज बन गए है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 4 विकेट लिए है। उन्होंने चमिंडा वास को पछाड़ दिया है।
वनडे में चार विकेट लेने वाले सबसे युवा श्रीलंकाई खिलाड़ी
मथीशा पथिराना- 20 साल और 256 दिन बनाम बांग्लादेश (2023)
चमिंडा वास- 20 साल और 280 दिन बनाम ज़िम्बाब्वे (1994)
कौशिक अमलान- 20 साल और 364 दिन बनाम पाकिस्तान (1986)
रुमेश रत्नायके- 21 साल और 17 दिन बनाम ऑस्ट्रेलिया (1985)
महीश तीक्षणा- 21 साल और 37 दिन बनाम साउथ अफ्रीका (2021)
Youngest Sri Lankan to bag a four-wicket haul in ODIs
— Cricket.com (@weRcricket) August 31, 2023
M Pathirana - 20y & 256d vs BAN (2023)
C Vaas - 20y & 280d vs ZIM (1994)
K Amalean - 20y & 364d vs PAK (1986)
R Ratnayake - 21y & 17d vs AUS (1985)
M Theekshana - 21y & 37d vs SA (2021)