एंड्रयू टाई ने बिग बैश लीग में रचा इतिहास, तोड़ डाला युवराज सिंह का अनोखा रिकॉर्ड
पर्थ स्क्रोचर्स के गेंदबाज एंड्रयू टाई ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। टाई ने 19वें ओवर में सिडनी के तीन बल्लेबाजों को आउट कर अपनी तीसरी हैट्रिक पूरी की। इस के साथ टाई टी20 क्रिकेट में एक साल में…
Advertisement
Andrew Tye grabs second BBL hat-trick
पर्थ स्क्रोचर्स के गेंदबाज एंड्रयू टाई ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में बड़ा इतिहास रच दिया। टाई ने 19वें ओवर में सिडनी के तीन बल्लेबाजों को आउट कर अपनी तीसरी हैट्रिक पूरी की। इस के साथ टाई टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2009 के आईपीएल में दो हैट्रिक ली थी।