
कोलंबो, 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज एक बार फिर श्रीलंका की कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पांच मैचों की वनडे सीरीज 29 जुलाई से शुरू होगी। मैथ्यूज जनवरी में टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे, लेकिन दो सप्ताह बाद ही चोट के कारण वह टीम से बाहर चले गए थे।
उनकी गैरमौजूदगी में दिनेश चंडीमल ने टीम की कप्तानी की थी। चंडीमल इस सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन पर चार मैचों का प्रतिबंध है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
टीम में नुवान प्रदीप को जगह नहीं मिली है। वहीं दानुष्का गुणाथिलका प्रतिबंध के कारण टीम से बाहर हैं। शेहान मधुशंका को पहली बार टीम में जगह मिली है। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले कासुन राजिथा वनडे में भी पदार्पण कर सकते हैं।
टीम : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दासुन शनका, कुशल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, उपुल थरंगा, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, कासुन रजिथा, अकिला धनंजय, प्रबाथ जयासूर्या, लक्षण संदकाना, सेहान जयासूर्या।