भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शनिवार (15 जून) को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अर्शदीप ने टूर्नामेंट के पहले तीन मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन को पीछे करके पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। अश्विन ने 65 मैच में 72 विकेट लिए हैं, वहीं अर्शदीप 47 मैच में 69 विकेट ले चुके हैं।
बता दें कि भारत के लिए इस फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उसके बाद भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह औऱ हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में शामिल हैं।
भारतीय टीम पहली ही तीनों मैच जीतकर सुपर 8 राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।