पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 0 पर आउट हुए और फिर भारत के खिलाफ मिली हार के बाद वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर जंक फूड खाते हुए देखे गए। जिसके बाद उन्हें फिटनेस को लेकर पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान औऱ टीम डायरेक्टर रहे मोहम्मद हफीज ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
हफीज ने पाकिस्तान के एक स्थानीय चैनल से बातचीत में कहा, " पूरी पाकिस्तान टीम 2 किलोमीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी कर सकती है,जबकि आजम खान को 20 मिनट लगते हैं इतनी दूरी को तय करने में। अफसोस की बात है आजम खान इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेले को लेकर गंभार नहीं हैं। दुबला और ज्यादा वजन होना कभी मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन आपको गेम के हिसाब से काम करना होता है। जितनी जरुरत है आपको उतनी फिटनेस हासिल करनी होगी।”
आजम ने अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में 13 पारियों में 8.80 की औसत से सिर्फ 88 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 30 रन रहा है।