पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास एशिया कप 2022 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। जो आजतक पाकिस्तान का सिर्फ एक ही खिलाड़ी कर पाया है। आजम टूर्नामेंट के दौरान अगर 120 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह पाकिस्तान के दूसरे औऱ दुनिया के 23वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
बाबर आजम ने अब तक खेले गए 219 टी-20 मैच की 210 पारियों में 7880 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं।
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 213 पारियों में 8 हजार रन बनाए थे। वहीं इसके लिए विराट कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 243 पारियां खेली थी। बाबर अगली दो पारियों में अगर 120 रन बनाने में सफल होते हैं तो सबसे तेज 8000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने कास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
सबसे तेज 8000 टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी (पारियों के हिसाब से)
क्रिस गेल- 213 पारी
विराट कोहली- 243 पारी
डेविड वॉर्नर- 256 पारी
सुरेश रैना- 284 पारी
ब्रैंडन मैकुलम- 285 पारी
शोएब मलिक- 297 पारी
कीरोन पोलार्ड- 371 पारी