VIDEO: राशिद खान ने भरी हुंकार, मैच से पहले जमकर की No Look सिक्स मारने की प्रैक्टिस
एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला शनिवार (27 अगस्त) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान इस मुकाबले में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
इस मुकाबले से पहले राशिद ने अपने…
एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला शनिवार (27 अगस्त) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान इस मुकाबले में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
इस मुकाबले से पहले राशिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर की है। जिसमें वह नेट्स में नो कुल सिक्स लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इस मैच में राशिद के पास एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टिम साउदी को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। राशिद ने अब तक 66 मैच में 112 विकेट लिए हैं, वहीं साउदी ने 95 मैच में 114 विकेट चटकाए हैं।
Game day all set and ready to go
#asiacup #dubai #afghanistan #gameday #snakeshot pic.twitter.com/RljJIwrhxo— Rashid Khan (@rashidkhan_19) August 27, 2022