मनीष पांडे की कप्तानी वाली गुलबर्गा मिस्टिक्स ने शुक्रवार (26 अगस्त ने) को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 11 रनों से हराकर महाराजा टी-20 ट्रॉफी अपने नाम कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
गुलबर्गा मिस्टिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मनीष पांडे ने 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए।
इसके जवाब में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स 9 विकेट गंवाकर 209 रनों तक ही पहुंच सकी। ओपनिंग बल्लेबाज एलआर चेतन ने 40 गेंदों में नाबाद 91 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं क्रांति कुमार ने 21 गेंदों में 47 रन बनाए। बेंगलुरु के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
गुलबर्गा के लिए मनोज भांडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रितेश भटकल और प्रणव भाटिया ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।