Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,
आवेश खान बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती। इसके अलावा शानदार प्रदर्शन के बावजूद रवि बिश्नोई को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है औरल अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
बता…
आवेश खान बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती। इसके अलावा शानदार प्रदर्शन के बावजूद रवि बिश्नोई को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है औरल अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
बता दें कि फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना जरूरी है। दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो, भारत-श्रीलंका के बीच कुल 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 7 मैच जीते हैं,जबकि एक मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुआ है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत का संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल