मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान रविवार (4 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान ने 8 साल बाद भारत को हराया है। इससे पहले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को 2014 में हराया था। पाकिस्तान को लीग स्टेज के मुकाबले में भारत के हाथों हार मिली थी।
पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे रिजवान ने 51 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में छह चौकों और दो छ्ककों की बदौलत 42 रन की तूफानी पारी खेली।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोईस हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कोहली ने 44 गेंदों में चार चौकों ओर एक छ्कके की मदद से 60 रनों की पारी खेली।