पाकिस्तान ने रविवार (4 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के के मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की इस जीत में अहम रोल निभाया मोहम्मद नवाज ने, जिन्होंने 20 गेंदों में छह चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 42 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं अपने कोटे के चार ओवरों में 25 रन देकर सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में मोहम्मद नवाज को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने भेजा, जो मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। नवाज ने तेजी से रन बनाए और मोहम्मद रिजवान के ऊपर से दबाव उठाया। उन्होंने रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
बता दें कि पाकिस्तान आठ साल बाद भारत को एशिया कप में मात दी है। इससे पहले 2014 में इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत मिली थी।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
— Bleh (@rishabh2209420) September 4, 2022