पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (4 सितंबर) को दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारत को मिली हार के बाद फाइनल का समीकरण थोड़ा दिलचस्प हो गया है। हम आपको बताते हैं कि कैसे भारतीय टीम अभी भी फाइनल में पहुंच सकती है। पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत अगर अपने अगले दो मैच बड़े अंतर से जीत जाती है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। मौजूदा चैंपियन भारत को 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
सुपर 4 राउंड में अपने पहले मैच जीतने वाली पाकिस्तान औऱ श्रीलंका की टीम अगर अपने बाकी दो बचे मुकाबलों में से एक-एक मैच जीत जाती हैं तो फिर नेट रनरेट खेल में आएगा। भारत का रन रेट अभी -0.126 है, वहीं श्रीलंका का +0.589 और पाकिस्तान का +0.126। ऐसे में भारत को अपने अगले दो मैच बड़े अंतर से जीतने जरूरी है। इससे अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।