भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (4 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। कोहली ने 44 गेंदों में चार चौकों ओर एक छ्कके की मदद से 60 रनों की पारी खेली।
कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस फॉर्मेट में यह उनका 32वां अर्धशतक है। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 31 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।
बता दें कि यह कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में चौथा अर्धशतक है। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ एक से ज्यादा अर्धशतक नहीं बना पाया है। वहीं इस एशिया कप में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 35 रन बनाने के बाद कोहली ने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी।
The King Is Well and Truly Back!#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/hwRQf4PqIL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 4, 2022