विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है। अपने करियर का 32वें शतक जड़ते हुए कोहली ने 44 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.1 में 54 रन जोड़े। रोहित और राहुल दोनों ने ही पहले 28-28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद कोहली ने एक छोर संभाले रखा और इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने दो विकेट, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन,हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और नसीम शाह ने एक-एक विकेट हासिल किया।