भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार (4 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही रोहित ने एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर खेलते हुए यह उनका 17 छक्का था।
रोहित ने इस मामले में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 16 छक्के जड़े थे। 12 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान तीसरे नंबर पर हैं।
रोहित ने केएल राहुल के साथ भारत को इस मुकाबले में शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 5.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। राहुल ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।
Most 6s in Asia Cup as Captain
—
17 - Rohit Sharma*
16 - MS Dhoni
12 - Shahid Afridi
11 - Sourav Ganguly#INDvsPAKAdvertisement