Asia Cup 2023: बाबर-इफ्तिखार ने जड़े धमाकेदार शतक, पाकिस्तान ने नेपाल को दिया 343 रनों का विशाल लक्ष्य
एशिया कप 2023 के पहले मैच में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 342 रन का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर…
एशिया कप 2023 के पहले मैच में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 342 रन का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 342 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 131 गेंद में 14 चौको और 4 छक्कों की मदद से 151 रन की पारी खेली। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद में 11 चौको और 4 छक्कों की मदद से 109* रन की शतकीय पारी खेली। ये उनका पहला शतक है। इन दोनों ने 214 (131) रन की साझेदारी की। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सोमपाल कामी ने लिए।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
नेपाल की प्लेइंग XI: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।