18 गेंदों में 80 रन ठोककर बाबर आजम ने बनाया विराट रिकॉर्ड, कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार (30 अगस्त) को नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 131 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 151 रन की पारी खेली। अपनी पारी में बाबर ने 80…
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार (30 अगस्त) को नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 131 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 151 रन की पारी खेली। अपनी पारी में बाबर ने 80 रन 18 गेंदों में सिर्फ चौकों- छक्कों की मदद से बनाए।
बाबर एशिया कप में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया था। कोहली ने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की एतेहासिक पारी खेली थी।
बता दें कि यह बाबर के वनडे करियर का 19वां शतक है। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 19 शतक जड़ने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 102 पारियों में यह कारनामा कर के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 19 शतक पूरे करने के लिए 104 पारियां खेली थी।
Highest scores in Asia Cup:
183 - Virat Kohli v PAK, 2012
151 - Babar Azam v NEP, 2023#PAKvsNEP #AsiaCup— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 30, 2023
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी