एशिया कप 2013 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। भारत को मैच जिताने में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। सिराज के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस अवार्ड को लेते समय सिराज ने कहा कि, यह अवार्ड का नकद पुरस्कार ग्राउंड्समैन को देता हूँ।
सिरान ने कहा, "यह नकद पुरस्कार ग्राउंड्समैन को जाता है। उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं होता।" इससे पहले रविवार को एसीसी और एसएलसी ने कैंडी और कोलंबो के ग्राउंड स्टाफ को 50,000 अमेरिकी डॉलर यानी 41.54 लाख रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी। ये राशि आज फाइनल मैच के बाद दे दी गयी।
Player of the Match - Mohammad Siraj!
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) September 17, 2023
He has given his cash prize to the groundsmen.#AsiaCup2023 #SLvIND #INDvSL pic.twitter.com/Qp82EK1g45
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए सुपर 4 के सभी मैच और फाइनल में बारिश ने कई बार दखल डाली। पाकिस्तान और भारत का मैच तो रिजर्व डे वाले दिन भी गया। इस दौरान ग्राउंड्समैन ने जिस तरह का काम किया वो बहुत काबिलेतारीफ है। उनके बिना इन मैचों का पूरा होना बहुत मुश्किल था। ग्राउंड्समैन की तारीफ रोहित शर्मा भी कर चुके हैं। वहीं सिराज का ये कदम काफी सराहनीय है।
Well deserved cash prize to the Sri Lanka Cricket Ground Staff! #AsiaCup2023 #SLvIND #INDvSL pic.twitter.com/4f9RLceuG3
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) September 17, 2023