AUS vs IND: रिद्धिमान साहा ने की यूनिस खान के इस टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी, 20 साल बाद हुआ कुछ ऐसा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मैच में चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग की कमान संभालने आए साहा ने कुल 4 कैच पकड़े।
साहा ने विल पुकोवस्की, लाबुशेन, मैथ्यू वेड और कैमरून ग्रीन का कैच पकड़ते ही बतौर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा मैच कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले साल 2001 में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने बतौर सब्स्टीट्यूट बांग्लादेश के खिलाफ 4 कैच पकड़ने का कारनामा किया था।
इन दोनों के अलावा अगर वनडे क्रिकेट की बात करे तो जॉन ब्रेसवेल ने साल 1980 में बतौर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर आए और उन्होंने ने भी मैच मेंकुल 4 कैच पकड़े।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi