ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 407 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टी टाइम से ठीक पहले हरफनमौला कैमरन ग्रीन 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। ग्रीन ने अपने कप्तान टिम पेन (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। पेन ने 52 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए।
पहले सत्र में भारत ने मार्नस लाबुशेन (73) और मैथ्यू वेड (4) के विकेट निकाले। दोनों विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी ने लिए। दूसरे सत्र में पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले दिग्गज स्टीव स्मिथ और ग्रीन आउट हुए। स्मिथ ने 81 रन बनाए।
मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बनाए थे। लाबुशैन 47 और स्मिथ 29 रनों पर नाबाद लौटे थे। मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिली थी, इस लिहाज से तीसरे दिन स्टम्प्स तक उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई थी।