ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सिडनी में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर क्रिकेट के कुछ समकालीन और पूर्व दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। स्मिथ एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने का कारनामा 10 बार कर चुके हैं और इस मामले में वह जैक्स कैलिस, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर,र्रिी पोटिंग, एलन बॉर्डर, एलिस्टर कुक और कुमार संगकारा से भी आगे निकल चके हैं।
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए।
दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले साउथ अफ्रीका के कैलिस ने नौ बार यह कारनामा किया है जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बना चुके कुक 8 बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं।
इसके अलावा बॉर्डर, सचिन, पोटिंग और भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली 7-7 बार एक ही मैच में शतक तथा अर्धशतक लगा चुके हैं।
Scoring a century & half-century in a Test most times
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 10, 2021
10 S SMITH
9 J Kallis
8 A Cook
7 A Border/ S Tendulkar/ R Ponting/ K Sangakkara/ V Kohli#AUSvIND