स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट में दो शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ीदारों के इलीट क्लब में शामिल हो गए हैं। स्मिथ ने सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 131 रन और मार्नस ने 91 रन बनाए थे। इस दौरान दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी।
अब दोनों ने मैच के चौथे दिन तीसरे विकेट के लिए एक बार फिर 103 रनों की साझेदारी कर अपना नाम इलीट बुक में दर्ज करा लिया है। र्मानस ने दूसरी पारी में 73 रन बनाए जबकि स्मिथ के बल्ले से 81 रन निकले।
इससे पहले केवल दो जोड़ीदारों ने भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट में दो शतकीय साझेदारियां की थीं।
1982 में चेन्नई में श्रीलंका के रॉय डियास और दिलीप मेंडिस ने सबसे पहले यह कारनामा किया था और इसके बाद 2005 में पाकिस्तान के यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ ने फैसलाबाद टेस्ट में दो शतकीय साझेदारियों को अंजाम दिया था।
Steve Smith Departs After Scoring A Brilliant 81 In The Second Innings
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 10, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ausvind #australiacricket #aussie #ipl #rr #stevesmith pic.twitter.com/FUHppIvIp5