कल यानि 10 जनवरी से भारत का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने जा रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में कई भारतीय स्टार खेलते हुए नजर आने वाले हैं और उन्हीं में से एक सुरेश रैना भी हैं। फैंस रैना की मैदान पर वापसी को लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि आज शाम से ही ट्विटर पर 'वेलकम बैक रैना' का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
दर्शक एक बार फिर से बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मैदान पर चौके और छक्के लगाते हुए देखेंगे। भारतीय टीम के बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, रैना अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में रैना उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
इस टीम में रैना के अलावा भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ी हैं और इस टीम की कमान युवा प्रियम गर्ग के हाथों में है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आईपीएल 2020 से सुरेश रैना ने निजी कारण का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था और कहीं ना कहीं दर्शक रैना को मैदान पर देखने के लिए फिर से उत्साहित हो रहे हैं।
इसी दौरान अब ट्विटर पर वेलकम बैक रैना का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल ही एकमात्र जरिया था जहां हम रहना वह देख सकते थे। लेकिन उन्होंने दुबई में हुए आईपीएल के 13 वे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था । अब इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रहना क्या जौहर दिखाएंगे यह देखना काफी