AUS vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए हैं जबकि पाकिस्तानी टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। फिलहाल तीन…
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए हैं जबकि पाकिस्तानी टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। फिलहाल तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और जो भी टीम ये मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर/कप्तान), कूपर कोनोली, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, लांस मॉरिस
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन