पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने शाहीन अफरीदी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- फिट नहीं हैं तो वो ना खेले
पाकिस्तान इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। पर्थ में खेले गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के प्रदर्शन की…
पाकिस्तान इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। पर्थ में खेले गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के प्रदर्शन की आलोचना हुई थी। वो इस मैच में ज्यादा असरदार नहीं रहे और उतनी गति से गेंदबाजी नहीं कर सके जितनी वो करते थे। वहीं खबरें आ रही है कि वो पूरी तरह से फिट नहीं है। अब इस चीज पर पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
यूनिस ने कहा कि, "मुझे वास्तव में यकीन नहीं है कि उसके साथ क्या गलत है। अगर वह फिट नहीं है, अगर उसे कुछ समस्याएं हैं, तो उसे खेल से दूर जाने और उसे ठीक करने की जरूरत है क्योंकि अगर आप इसी तरह आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप हैं। मीडियम पेसर बनने जा रहा हूं। वह 145-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे और उस गेंद को स्विंग कराते थे। मैं अभी जो देख रहा हूं, हां थोड़ी स्विंग है लेकिन उसकी गति काफी कम है... और इससे उसे विकेट नहीं मिलेंगे।" ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।