उस्मान ख्वाजा-स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को किया परेशान, चायकाल तक स्कोर 2 विकेट पर 149 रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिके टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का में एक भी विकेट नहीं गिरे और उस्मान ख्वाजा (65),स्टीव स्मिथ (38)…
ऑस्ट्रेलिया क्रिके टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का में एक भी विकेट नहीं गिरे और उस्मान ख्वाजा (65),स्टीव स्मिथ (38) नाबाद रहे। ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही औऱ ट्रेविस हेड ने ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन ने हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। हेड ने 44 गेंदों में सात चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। इसके बाद मोहम्मद शमी ने टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।