1 फरवरी,(CRICKETNMORE)। जो बर्न्स और ट्रेविस हेड के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 308 रन की शानदार साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां मनुका ओवल मैदान पर श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 384 रन का स्कोर बना लिया है।
ट्रेविस हेड जहां 161 रन बनाकर आउट हो गए,वहीं जो बर्न्स नाबाद 172 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही इन दोनों ने 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
70 साल बाद ऐसा हुआ है जब टेस्ट मैच के एक दिन के खेल में दो बल्लेबाजों ने 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले ऐसा साल 1948 में हुआ था, जब इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए मैच में आर्थर मॉरिस ने 182 और डॉन ब्रैडमैन ने 173 रन बनाए थे।
Joe Burns 172
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 1, 2019
Travis Head 161
Last time two Australia batsmen scored 150plus in a day's play in Tests was 70 years ago when Arthur Morris and Don Bradman scored 182 and 173 against England in Leeds in 1948. #AusvSL