
9 अक्टूबर। ब्रिसबेन में खेले गए श्रीलंका महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम 9 विकेट से जीतने में सफल रही। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने शानदार 112 रनों की नाबाद पारी खेली। एलिसा हीली के अलावा राचेल हेन्स ने 63 रनों की पारी खेली।
दोनों की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 9 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की महिला टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन बनानें में सफलता पाई थी। जिसमें श्रीलंका की महिला ओपनर बल्लेबाज चमारी अथापथु ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
चमारी अथापथु के अलावा कोई भी श्रीलंकाई महिला बल्लेबाज जम कर बल्लेबाजी नहीं कर पाई जिसके कारण श्रीलंकाई टीम केवल 195 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लगातार 18 वनडे मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इतिहास रचा दिया है। मेग लेनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपने ही पुराने लगातार 17 वनडे जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
Belinda Clark congratulates @AusWomenCricket for breaking the record of 17 straight ODI wins previously held by her team in the late ‘90s pic.twitter.com/hDP14MaNxs
— Cricket Australia (@CricketAus) October 9, 2019
उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तानी बेलिंडा क्लार्क के हाथों में थी। बेलिंडा क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने साल 1990 के दौरान लगातार 17 वनडे मैच जीतने का कमाल किया था।