ASHES 2019: ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने जोफ्रा आर्चर को कहे अपशब्द, फिर स्टेडियम के अधिकारियों ने उठाया ये कदम
मैनचेस्टर, 5 सितम्बर | ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपशब्द कहने पर कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। अंग्रेजी अखबार, द संडे मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा रेखा के पास…
मैनचेस्टर, 5 सितम्बर | ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपशब्द कहने पर कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। अंग्रेजी अखबार, द संडे मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा रेखा के पास बैठे प्रशंसक चिल्ला रहे थे, "जोफ्रा, अपना पासपोर्ट दिखाओ।"
इनके पास बैठे लोगों ने इसकी शिकायत स्टेडियम अधिकारियों से की और इन फैंस को बुधवार को मैदान से बाहर जाना पड़ा। आर्चर ने हालांकि इन लोगों की बात का जवाब नहीं दिया।
पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच इस समय यहां जारी है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर रखा है। स्मिथ ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया।
सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।