T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने सुपर 12 राउंड के अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने सुपर 12 राउंड के अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं श्रीलंका टीम में महीश थीक्षना को मौका मिला है, जो फिट होकर टीम में लौटे हैं। बिनुरा फर्नांडो की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
टीमें इस प्रकार है
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महीश थीक्षना