साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (17 दिसंबर) से ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। कमिंस चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
कमिंस की जगह बाहर गए हैं माइकल नेसर, जिन्होंने एडिलेड टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए हैं। स्कॉट बैलेंड ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखी है। बता दें कि जोश हेजलवुड चोट के कारण पहले ही इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड