दूसरा वनडे - ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का लक्ष्य (स्कोरकार्ड)
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दुसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए हैं। इससे पहले सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
एक नज़र स्कोरकार्ड पर
ऑस्ट्रेलिया - 389/4 (50)
डेविड वार्नर - 83 (77), एरॉन…
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दुसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए हैं। इससे पहले सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
एक नज़र स्कोरकार्ड पर
ऑस्ट्रेलिया - 389/4 (50)
डेविड वार्नर - 83 (77), एरॉन फिंच (कप्तान) - 60 (69), स्टीवन स्मिथ - 104 (64), मार्नस लाबुशैन - 70 (61), ग्लेन मैक्सवेल - 63* (29)मोइजेज हेनरिक्स - 2* (1)
भारतीय गेंदबाज़ी
हार्दिक पांड्या - 1/24, रवींद्र जडेजा - 0/60, नवदीप सैनी - 0/70, मोहम्मद शमी -1/73, जसप्रीत बुमराह - 1/79, युजवेंद्र चहल - 0/71, मयंक अग्रवाल - 0/10