7 मार्च। आस्ट्रेलिया को इस मैच में पहले से ज्यादा दम लगाना होगा तभी वह सीरीज में बनी रह सकती है। कप्तान एरॉन फिंच की नाकामी का सिलसिल दिन ब दिन बढ़ रहा है।
मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब का बल्ला तो चल रहा है लेकिन बीते मैच में शॉन मार्श असफल रहे थे। आस्ट्रेलिया के लिए एक और बल्लेबाज का रन करना बहुत जरूरी होगा। वे बल्लेबाज हैं ग्लैन मैक्सवेल।
गेंदबाजी में तो आस्ट्रेलिया अच्छा करती आ रही है। पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल ने तेज गेंदबाजी की कमान बखूबी संभाले रखी है। यहां स्टोइनिस ने थोड़ा निराश किया है। स्पिन में एडम जाम्पा ने बीते मैच में दो अहम विकेट लिए थे। मध्य के ओवरों में मेहमान टीम को जाम्पा और मैक्सवेल से रन रोकने के अलावा विकेट लेने की उम्मीद भी होगी।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा।