AUS vs PAK 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 10 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को महज़ 140 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए औऱ 41 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मैट शॉर्ट ने 30 बॉल पर 22 रन जोड़े। हालांकि जेक फ्रेजर (07), आऱोन हार्डी (12), जोस इंगलिस (07), मार्कस स्टोइनिस (08) और ग्लेन मैक्सवेल (00) जैसे बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप हुए जिस वज़ह से ऑस्ट्रेलिया महज़ 31.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई औऱ 140 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी औऱ नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे औऱ उन्होंने 3-3 विकेट झटके। हारिस रऊफ ने भी 2 विकेट और मोहम्मद हुसैनन ने एक विकेट अपने नाम किया।
कुल मिलाकर अब पाकिस्तान को ये मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 141 रन बनाने होंगे। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो वो ये सीरीज भी 2-1 से जीत जाएंगे।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर/कप्तान), कूपर कोनोली, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, लांस मॉरिस।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।